बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त हुए : डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी

(कुणाल सिंह/आरा):-दिनांक 30.06.2020 को जिला पदाधिकारी सह जिलानिर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मूल मतदान केंद्रों के संशोधन प्रस्ताव पर की गई दवा आपत्ति की बैठक की निर्गत कार्यवाही पुस्तिका को लेकर डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने अपना कड़ा रुख अख्तियार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर आपति जताया हैं ।

प्रेम रंजन ने मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना को पत्र लिखकर यह बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापद्धकारी द्वारा पत्रांक 314 दिनांक 23.06.20 के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020, विधानसभा वार 1000 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र को लेकर 25.06.2020 को बैठक आहूत की गई थी , जिस बैठक में हमारे पार्टी के चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक अमरेन्द्र कुमार द्वारा विभिन्न विधानसभा से दी गई आवेदन के आलोक में दावा आपत्ति दर्ज कराई गई थी तपश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पुनः दिनांक 30.06. 2020 को बैठक आयोजित की गई थी, उक्त बैठक में भी अमरेन्द्र द्वारा भोजपुर जिले के 192 193 194 एवं 198 विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दावा आपत्ति दर्ज कराई गई थी ,उक्त दावा आपति को ईमेल के माध्यम से डीसीएलआर आरा , जिलानिर्वाचन पद्धकारी सहित मुख्यनिर्वाचन पद्धकारी बिहार पटना को भी ईमेल की गई थी ।

उक्त आयोजित समीक्षा बैठक में मेरे पार्टी के तरफ से की गई दावा आपत्ति का जहां निष्पादित करना उचित नहीं समझा गया ,वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्रवाही पुस्तिका देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किसी एक विशेष राजनीतिक दल के लाभ हेतु बैठक आयोजित की गई थी क्योंकि भाजपा भोजपुर द्वारा जिले के 192 193 194 एवं 198 विधानसभा के जिन जिन मतदान केंद्रों पर दावा आपत्ति दर्ज कराई गई थी ,उनको कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज करना भी उचित नहीं समझा गया जबकि अन्य दल के तरफ से उठाई गई सारे दवा आपति को कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज किया गया है जो एकपक्षीय प्रतीत होता है जो निर्वाचन नियमावली का उल्लंघन है ।

प्रेम रंजन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग किया गया हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन जैसे गंभीर मामले में इस तरह की लापरवाही पर विचार कर उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर दी गई दावा आपत्ति का निष्पादन करने का निर्देश देने की कृपा करें ,इसके साथ ही निर्गत कार्यवाही पुस्तिका का संशोधित पत्र भी निर्गत करने की मांग की हैं ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275