गड़हनी बलिगांव सड़क की मरम्मत को लेकर लोगों ने काटा बवाल।।

सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी

गड़हनी प्रखण्ड अंतर्गत गड़हनी बलिगांव जाने वाली मुख्य सड़क की मरमत के लिये शुक्रवार को बलिगांव पंचायत के डेवढ़ी गांव के ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क की मरम्मत करने को लेकर सड़क पर बवाल काटा।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान लक्ष्मी देवी फिसलकर गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत एवं राहत व्यवस्था करने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गई।

ग्रामीणों का कहना था कि डेवढ़ी गांव के समीप निर्मित बीयर फैक्टरी में हर रोज दर्जनों बड़ी गाड़िया आती है और जाति है जिससे ये सड़क बुरी तरह से खराब हो गया है हल्की बरसात में पता ही नही चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क ।आय दिन कोई ना कोई सड़क हादसे का शिकार होते रहता है ।हमने कितनी बार यहां के स्थानीय विधायक को इसकी सूचना दी लेकिन कोई फायदा नही हुआ।

इस संदर्भ में जब स्थानीय विधायक प्रभु नाथ राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने इस्तिमिट बनवा दिया है यदि लॉक डाउन नही रहता तो अब तक ये सड़क बन गया होता।मैं इस विषय पर फिर से संज्ञान लेता हूँ और जल्द से जल्द इसे बनवाने का कार्य शुरू करवाता हूँ।मुझे भी इसी सड़क के रास्ते अपने गांव आना जाना पड़ता है।मेरा भी गाँव डेवढ़ी है मैं भी इसी गांव में रहता हूँ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275