सोन नदी मे डूबा मजदूर का मिला शव।
(रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर)।कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी मे बालू अवैध खनन नाव पर लोड कर जा रहे विगत दिनो बृहस्पतिवार के शाम में अब्दुलबारी पुल से टकरा गई थी। जिससे दर्जनों मजदूर ने जैसे तैसे तैरते हुए पानी मे डूबने से अपना जान बचाई थी।लेकिन एक मजदूर वैशाली जिले के लालागंज थाना क्षेत्र के खजहा चौक गांव निवासी रितलाल राम के 28वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम पानी मे डुब गया था।

सभी मजदूर लोगों ने अपने स्तर व गोताखोर के मदद से डूबे हुए युवक को काफी खोजबीन की लेकिन शव नही मिल सका था।लेकिन वहीं बीस घंटो बाद यानी शुक्रवार को युवक का रामपुर गांव के समीप सोन नदी मे बहते हुए लोगों ने देखा और परिजनों को सूचना दी।वहीं युवक का शव नाव द्वारा कोईलवर थाना लाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं मजदूर का मृतक का खबर सुन परिजनों मे हाहाकार मचा हुआ था।