राजस्थान की तरह बिहार में भी कानून बनाकर मत्युभोज बंद करें बिहार सरकार – मन्नू रिस्की
(रितेश हन्नी/सहरसा) – पीपुल्स पावर प्रदेश संगठन प्रभारी मन्नू रिस्की ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह राजस्थान सरकार कानून बनाकर मत्युभोज बंद किया है ठीक उसी तरह बिहार सरकार को भी इस पर कानून बना कर इस कुप्रथा को खत्म करनी चाहिए। मन्नु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज के समाज के लिए मृत्यु भोज कुप्रथा है। इसे रोकना सख्त जरूरत है, मृत्यु भोज करने से गरीब तबके के लोगों का आर्थिक स्थिति कमजोर होते जा रहा है।

लोग एक दूसरे के देखा देखी एवं सामाजिक दबाब के कारण मृत्यु भोज करने पर विवश हो जाता है। जिससे कि वो कर्ज में डूबकर नर्क जैसी जीवन जीने को मजबूर हो जाता है। उन्होंने राजस्थान गलहोत सरकार को मृत्युभोज बंद करने पर बधाई दिया है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि राजस्थान के तरह बिहार में भी कानून बनाकर मृत्युभोज बंद करवाया जाय। ताकि खास कर बिहार के गरीब गुरवा को इस अभिशाप से मुक्ति मिल सके और कर्ज में डूबने से बचने के साथ साथ अपने जीवन यापन में बदलाब ला सकें।