भारी मात्रा मे पुलिस ने किया शराब बरामद।शराब तस्कर गिरफ्तार भेज दिया गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सरैंया बाज़ार स्थित एक घर मे छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ गृहस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

गौरतलब हो कि पुलिस की इस छापेमारी से सरैंया बाज़ार के शराब के धंधे में संलिप्त तस्करो में हड़कंप मच गया है । वहीं शराब कारोबारी लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम रहा।आपको बता दे कि पुलिस को मोबाइल फोन द्वारा गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि स्थानीय गाँव निवासी बिशुचन्द साह उर्फ मुना साह अपने घर मे शराब रख कर पुलिस से नजर बचा शराब बिक्री का धंधा किया जा रहा है । पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर से 750 एम एल के रॉयल स्टैग के 3 ,375 एम एल का मगडोवेल 5, 180 एमएल8 पीएम का 216 टेट्रा पीस एवं 180 एमएल क्रेजी रोमियो विदेशी शराब के साथ कुल 45 लीटर शराब बरामद किया है ।

वही पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी के जेल भेज दिया है । इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश सिंह कर रहे थे ।जिसमें एएसआई सुभाष चंद्रा के साथ बिहार पुलिस के जवान एवं सैप चौकीदार छापेमारी मे शामिल थे।
