अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस
(रितेश हन्नी/सहरसा) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टूडेंट फॉर सेवा के सिमरीबख्तियारपुर इकाई द्वारा 9 जुलाई को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर जयंत जोशी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश हीत समाज हित में अपना हर समय योगदान दिया है विद्यार्थी परिषद सेवा भाव से समाज के बीच काम करती है। विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य भारत के प्रत्येक गांव में शिक्षा की स्थिति को मजबूत करना।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर परिस्थिति में देश समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनू जाने कहा कि विद्यार्थी परिषद शहर से लेकर गांव तक के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को तलाश कर उसे सहयोग प्रदान करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विषम से विषम परिस्थिति में समाज के साथ हमेशा खड़ा रहती है परिषद व्यक्ति निर्माण पर भरोसा करती है।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी मोनू झा, जिला सह संयोजक आदित्य कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी अमित कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार, ऋतुराज, रोशन राज, रौनक कुमार, ऋषभ कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।