बिहार सरकार के संकल्प के अनुसार शहीद कुंदन की पत्नी को जिलाधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
(रितेश हन्नी/सहरसा) – बीते पंद्रह जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिक से हिंसक झरप में सहरसा जिले के आरण गाँव के रहने वाले शहीद कुंदन यादव शहीद हो गये थे। सरकार ने सभी शहीद के परीजन में एक को सरकारी नोकरी देने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज शहीद कुंदन यादव की पत्नी बेबी कुमारी को सहरसा समाहरणालय में नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी ने दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा की बिहार सरकार के संकल्प के अनुसार शहीद के योग्य परिजन को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा के बाद स्थापना की बैठक कर शहीद कुंदन की पत्नी बेबी कुमारी को समाहरणालय में ही क्लास थ्री का नियुक्ति पत्र दिया गया है। और पंद्रह दिन के अंदर ज्वाईन करने की बात कहे। शहीद कुंदन के पीता ने एक बार फीर अपने वीर सपूत शहीद कुंदन यादव की सहादत का बदला लेने की बात कही और उन्होंने कहा अपने दोनों पोते को सरकार के द्वारा मिले नोकरी से पढ़ा लिखाकर फौज में भेजने की बात कह उन्होंने कहा मेरा बेटा कुंदन शहीद हुआ है मेरा पोता रौशन और राणा अपने पिता के शहादत का बदला लेगा।