सहार प्रखण्ड में विकास की असीम सम्भावना,शिक्षा और रोजगार में भी बनेगा अव्वल :सुनील पांडेय
(एहराज़ अहमद/सहार): तरारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पाण्डे ने अपने पूर्व निर्धारित जनसम्पर्क अभियान के तहत सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत के गुलजारपुर,अनुआ,मिश्रीचक, पतरिया,नवादा गाँव मे जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के समक्ष वर्तमान जनप्रतिनिधि के उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कें खराब हो गई ,जिसकी अब मरम्मत भी नही हो रही । सरकारी योजनाओं में भ्रस्टाचार बढ़ गया है,इंदिरा आवास,शौचालय निर्माण में दलाली बढ़ गई है । पूर्व विधायक सुनील पांडेय से तुलना करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में किसी भी कार्यालय में आसानी से काम हो जाता था । भ्रस्टाचार पर भी अंकुश था लेकिन अब लोग लाचार हो गए।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि सहार क्षेत्र में विकास की असीम सम्भावना है । इस क्षेत्र को हर दृष्टिकोण से विकसित किया जा सकता है।आपकी सेवा में हम हमेसा हाजिर रहे है। हमने अपने कार्यकाल में जो विकास की रेखा खिंची वो आज अधूरा पड़ गया है। जरूरत है फिर से उस विकास की रेखा को आगे बढ़ाने की । इन्होंने कहा कि हमने अब जो विकास की रणनीति बनाई है उसमें सभी वर्ग के लोगो का कल्याण है । सभी को रोजगार मिले इसके लिए स्व रोजगार को बढ़ावा देंगे। इन्होंने लोगो से शिक्षा और स्व रोजगार को विकास की आधार बना कार्य करने की अपील की है। इन्होंने कहा कि कोरोना काल के इस संकट में केंद्र सरकार और राज्य सरकार जरूरतमंदों को अगले 5 महीने निःशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है ताकी कोई भूखा न रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव जी राय तथा संचालन रितेश राय ने किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख राजग नेताओ में बैजनाथ उपाध्याय, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष केशव सिंह, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि विमल मौआर, नवल सिंह ,अमरेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार राय ,समरेश सिंह, सोनू पांडे ,पुष्कर राय ,मुन्ना सिंह चंद्रवंशी , दिलीप साह, हरेंद्र चौधरी ,पवन पासवान ,उपेंद्र पंडित सहित कई मौजूद थे ।