पुर्व बीडीओ गौतम कृष्ण पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारने का किया प्रयास, पीड़ित ने आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट सहरसा/मधेपुरा

बीती रात सहरसा से विधानसभा क्षेत्र भृमण कर वापस घर लौटने के क्रम में जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने EX BDO गौतम कृष्ण का पीछा किया और गोली मार देने की धमकी दे डाली। पीड़ित गौतम कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात जब मैं अपने राजनीतिक क्षेत्र महिषी विधानसभा (सहरसा) से भ्रमण कर वापस अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान ज्योहीं मैं अपने सफारी डाईकोर ( BR 01PB 3414 ) से ड्राइवर रमेश कुमार व सहयोगी राकेश कुमार उर्फ छोटू के साथ अपने घर गोढयारी (मधेपुरा) लौटने के क्रम में घेलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलऊखरी ईट भट्टा के पास पहुँचा तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाश हथियारों से लैस ने मेरी गाड़ी को रोकना चाहा। ड्राइवर रमेश ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को तेज गति से आगे लेकर जाने लगा उसके बाबजूद भी युवकों ने कम से कम 200 से 300 मीटर तक पीछा किया। उसके बाद चिल्ला चिल्लाकर कहने लगा गोली मार देंगे।

गाड़ी रोको नही रोकने पर कुछ देर बाद गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पीछे हट गया। उक्त घटना को लेकर EX BDO सह पूर्व प्रत्यशी (महिषी विधानसभा) डॉ० गौतम कृष्ण ने सहरसा और मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जगहों पर आवेदन देकर जान की सुरक्षा हेतु गुहार लगाया है। उन्होंने दिए आवेदन में लिखा है कि मैं इससे पूर्व भी महिषी विधानसभा का प्रत्याशी रह चुका हूं और होने वाले इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में भी चुनाव लरूँगा। राजनीतिक विद्वस्ता के कारण कहीं मेरी हत्या न हो जाये इसको लेकर पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर उक्त घटना के सम्बंध में विधि सम्वत कार्यवाही एवं जान पर सुरक्षा देने का गुहार लगाया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275