व्यवसायी संघ ने भोजपुर जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
शहर के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने पर दिया धन्यवाद
(धर्मेंद्र कुमार/आरा) :- अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने लोगों से की अपीलः मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
आरा। कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आरा शहर के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह दिनो के लिए दिशा निर्देश एवं कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह स्वागत योग्य है। भोजपुर जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने इस कार्य के लिए भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि शहर के व्यवसायियो पिछले ने तीन दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण को रोकने व उसकी चेन को तोड़ने के लिए के अपनी-अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद करने के संबंध में भोजपुर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा था तथा इस संबंध में उनसे अपने स्तर से आदेश निर्गत करने की मांग की थी। इसके बाद ही डीएम ने आज यह आदेश जारी किया। प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरी आशा है कि डीएम के इस दिशा निर्देश का शहरवासी अक्षरशः पालन करेंगे। आवश्यक सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदार एवं खरीदारी करने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगें।