कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने लॉक डाउन में जनता को उचित मूल्य पर समय पर सुविधा उपलब्ध हो!
संवाददाता अशोक शर्मा,गया
गया:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रो अमर सिंह सिरमौर, अशोक सिंह,सुमंत कुमार, कुंदन कुमार,टिंकू गिरी,शिव कुमार चौरसिया,श्रीकांत शर्मा आदि ने राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन का निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है –

1.कोरोनावायरस सेफ्टी के लिए जिला के सभी दवा दुकानों में सेनेटाइजर और मास्क प्रचुर मात्रा में उचित मूल्य पर मिलने की गारंटी सुनिश्चित की जाए। 2. सभी किराना दुकान में खान – पान की सामान उचित मूल्य पर मिले, किसी प्रकार की कालाबजारी नहीं हो।
3. दूध और सब्जी संभव हो तो घर – घर तक मिलने की सुविधा मुहैया कराई जाए।
4. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गया जिला के तीन लाख पच्चीस हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को तीन माह का एडवांस पेंशन, पांच लाख पच्चास हजार राशन कार्ड धारियों को एक माह का मुफ्त राशन एवम् एक हजार रुपया अविलंब मुहैया कराया जाए, जिसका लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।
5. लोक डाउन के बाद नित्य दिन सभी जगहों पर दवा, साफ – सफाई एवम् आवश्यक फौगिंग कराया जाए।
6. दिन – रात फील्ड में काम कर रहे नगर निकाय के कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के समान एक माह का वेतन बोनस के रूप में देने तथा उन कर्मचारियों को प्रोटेक्शन की सारी सामग्री उपलब्ध कराई जाय ताकि ये लोग भी संक्रमण से सुरक्षित रहे।