शराब बरामद तस्कर फरार मामला दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने उदयभानपुर गांव में 60 पीस पोलिथिन में देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को आते देख तस्कर मौका देख फरार हो गया।वहीं पुलिस को फोन द्वारा गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय गांव निवासी संपत सिंह घर में शराब रखकर बेचता है।

वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय व अन्य ने घरों मे छापेमारी कर शुरू कर दिया। जहाँ तलाशी के दौरान तस्कर के दालान में रखे गये भूंसहुल में बोरी देखा। जब बोरी खोल देखा गया तो उसमें रखे 100 एमएल के 60 पाउच शराब बरामद हुआ।
पुलिस ने शराब बरामद होने के बाद गृहस्वामी पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।और शराब तस्कर को गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय सहित पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।