विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन।

 जगन्नाथ दास / कटिहार

बारसोई:-कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सर एंटी करप्शन ब्यूरो के सेक्रेटरी मोहम्मद जहरूलइस्लाम नेतृत्व में और ग्राम वासियों के साथ काजी टोला बाड़ीओल मुख्य सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम किया और सड़क जाम करके प्रदर्शन किया तथा इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रशासन और विद्युत विभाग के विरोध में जमकर नारे लगाए।

 प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करते कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हजरुल इस्लाम ने कहा कि  हमारे क्षेत्र में दिन को बिजली की आंख मिचौली लगी रहती है और संध्या होते ही बिजली सीरीज हो जाती है बहुत कम वोल्टेज रहता है जिससे डिबरी की तरह बल्ब  जलते हैं इस उमस भरी गर्मी में पंखे नहीं घूमते हैं  इतना ही नहीं यहां के जन वितरण के विक्रेता  ग्रामीण उपभोक्ताओं को काफी परेशान करते हैं

कम अनाज देना समय पर अनाज नहीं देना इनकी आदत बन चुकी है अगर कोई आवाज उठाता है तो उन्हें धमकी दी जाती है कि जाओ जो करना है कर लो वहीं इस अवसर पर मोहम्मद आबू, मोहम्मद रेजाउल, मोहम्मद यासीन, अब्दुल  समद ,मोहम्मद एजाज मोहम्मद शाहनवाज, मो शाहरुख इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275