घूसखोर सीओ के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित लोगों ने पुतला दहन कर जताया विरोध

(रितेश हन्नी/सहरसा) – जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के सीओ अक्षयवट तिवारी के खिलाफ लोगों का आक्रोश फुट पड़ा। जिसके बाद समाजसेवी शाहीन आलम के नेतृत्व में अंचल कार्यालय के सामने सीओ का पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शन करने लगे। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहना है कि सरबेला पंचायत के वार्ड नं-10 निवासी जौहर उद्दीन के 12 वर्षीय पुत्र की करीब दस माह पूर्व पोखर में डूबने से मौत हो गई थी जिसे लगभग दस माह के बाद भी मुख्यमंत्री आपदा कोष से किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है।

जिस कारण उनके परिजन आजतक कार्यलय का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं अंचलाधिकारी की मनमाने रवैया के कारण स्थानीय लोगों को जमीन की दाखिल खारिज एवं मोटेशन करवाने के लिए आए दिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

जिस कारण लोगों का अंचलाधिकारी के खिलाफ आक्रोश फुट पड़ा और सीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा और सीओ की मनमानी को लेकर कार्रवाई की मांग की है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275