आपसी विवाद मे मारपीट दोनों पक्षों के ओर से मामले दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ में दो पड़ोसी के बीच मामूली विवाद में गाली गल्लौज व मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों तरफ से काउंटर केस किया गया है। मारपीट में एक पक्ष के जितेंद्र यादव का सिर व हाथ में चोट लगी है। इनके ब्यान पर एक आदमी को नामजद आरोपी बनाया है।

वही दूसरे पक्ष के साधु पांडेय ने पत्नी के साथ गाली गल्लौज व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ओर नामजद एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।