भाकपा माले खेत मजदुर संघ ने 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम बिडिओ को सौपा।।
(कुणाल सिंह/गड़हनी) :-भाकपा माले व प्रवासी मजदुर यूनियन के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को बिडिओ को मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन के तहत 6 सूत्री मांगो का ज्ञापन दिया।मांगो में प्रवासी मजदूरो को 5 सौ रूपए के हिसाब से दो सौ दिन काम,सभी मजदूर को 10 हजार भत्ता,आयकर से बहार मजदूरो को 10 किलो फ्री अनाज,गरीबो किसानो का कर्ज माफ़ सहित 6 मुख्य मांग थी।सभी भाकपा माले व प्रवासी मजदुर यूनियन मनोज मंजिल के नेतृत्व में बैनर लिए प्रखंड मुख्यालय पहुँच एक सभा किया उसके बाद बिडिओ को ज्ञापन सौपा।
कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी मजदूरो को काम मुहैया कराया कराया जायेगा,सभी का कोरोना जाँच कराया गया जैसा कई प्रलोभन अपने भाषणों में दिया था लेकिन सब झूठा निकला।लॉक डाउन में बहार से लौटे प्रवासी को 5 किलो अनाज दिया जा रहा है क्या सिर्फ 5 किलो अनाज से खा लेंगे,तेल,मशाला व सब्जी कहा से आएगा।

लॉली पॉप देने से काम नही चलेगा हकीकत में करना पड़ेगा।इस मौके पर इंद्रदेव राम,नवीन कुमार,कलावती देवी,ओमनारायण साह,कृष्ण कुमार निर्मोही,शेराज आलम,गौतम कुमार सहित कई लोग सामिल थे।