बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
(एहराज़ अहमद/सहार):- कोरोना संक्रमण में अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस बीच जुटे सैकड़ों प्रवासी मज़दूरों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख मदन सिंह ने बेरोजगार हुए सभी प्रवासियों को ₹10000 बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।

सभा के बाद अंचलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें, मनरेगा में 200 दिनों की मजदूरी सुनिश्चित करना, मनरेगा की मजदूरी ₹500 करने, मनरेगा का विस्तार शहरों तक करना, प्रवासी मजदूरों के खातों में सरकार द्वारा घोषित राशि का तुरंत भुगतान करने सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे।
इसके पूर्व प्रखंड भाकपा माले कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक प्रवासी मजदूरों ने मार्च भी निकाला। कार्यक्रम में भाकपा माले के रामदत्त राम, लाल बहादुर शास्त्री, विजय भारती, सिद्धनाथ राम, मोहम्मद मोबीन, कमलेश राय, गणेश ठाकुर, रामानंद ठाकुर सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने भाग लिया।