जगदीशपुर में दो पक्षों में जमकर चले इंट पत्थर
प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पहल पर स्थिति नियंत्रण में
पूर्व के प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
107 की दंडात्मक कार्रवाई भी की गई
जगदीशपुर (जितेन्द्र कुमार):- मंगलवार को नगर के वार्ड संख्या-07 के चीक टोली मुहल्ले में दो पक्षों के विवाद में जमकर ईंट पत्थर चलने से भगदड़ मच गई।कथित रूप से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जाता है।जिसको लेकर दो गुटों के लोगों में भिड़ंत हुई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आई।आनन फानन में स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार,डीएसपी श्याम किशोर रंजन,मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ईश्वरानंद पॉल,आयर थानाध्यक्ष विजय कुमार,धनगाई के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष तिवारी समेत बिहिया,शाहपुर थानों की पुलिस विवादित स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।स्थानीय प्रशासन द्वारा दोनों गुटों के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया गया।जगदीशपुर थानापरिसर में अधिकारियों द्वारा दोनों गुटों के दर्जनों लोगों को समझा बुझाकर आगे ऐसी गलती नहीं होने के प्रति आश्वस्त कराते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई।

प्रेम प्रसंग में दो गुटों में हुई भिड़ंत
जानकारी के अनुसार विवाद प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।पूर्व में एक प्रेमी जोड़े के फरार होने के पश्चात लड़की पक्ष की ओर से मुहल्ले के ही एक लड़के एवं उसके परिजनों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया था।जिसमें नामजद के एक दोस्त कन्हैया कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।लेकिन कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।सोमवार को दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें ईंट, पत्थर एवं लाठी डंडे चलने से दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए।जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।लेकिन मंगलवार की सुबह पुनः दोनों पक्षों के लोग आपस में फिर एकबार भिड़ गए।दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले।फिर प्रशासन हरकत में आया।घटनास्थल पर स्थानीय अधिकारियों समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस की सक्रियता से अब स्थिति नियंत्रण में है।