वार्ड सदस्य ने रुपये छीनने का लगाया आरोप मामला दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा):-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी गांव निवासी व वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव अमन कुमार सिंह ने 50 हजार रुपये लूटने का एफआईआर थाना में मामला दर्ज कराया है।जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इंडियन बैंक शाखा बलुआ से मोटरसाइकिल द्वारा सोमवार दोपहर वार्ड सदस्य अभय कुमार सिंह के साथ रुपये निकालकर घर बाईक से जा रहा था।

तभी नामजद सात लोगो ने एक ईट भट्ठा के समीप मारपीट कर पैसा लूट लिया और नरगदा की ओर चले गये। यह पैसा वार्ड में चल रहे पीसीसी ढ़लाई के खर्च करने करने के ले जा रहे थे। तभी ये घटना घटित हुई है वही पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू के साथ संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।