भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार राजग की देन : सुनील पांडे
(एहराज़ अहमद/सहार):– तरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील पांडे लगातार कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके अपनी पकड़ क्षेत्र में और भी मजबूत करने में लगे हैं। ऐसे में मंगलवार को एकवारी प्रखंड के हनुमान छपरा में एक बैठक आयोजित की। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई प्रयोग कर नई तकनीक के सहायता से आर्थिक संपन्नता लाई जा सकती है । इसके लिए किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तरारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों में कृषि चौपाल लगाकर खेती से संबंधित नई तकनीक की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध हो इसके लिए सहार प्रखंड को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा ।

पिछले चुनाव में मामूली अंतर से हमारे हार की वजह से क्षेत्र में विकास की गाड़ी जो दौड़ रही थी वह अवरुद्ध हो गई । उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में तरारी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास के कार्य होने चाहिए थे वो नहीं हो पाए , फिर भी हमने जो विकास की रेखा क्षेत्र में खींची थी उसे पूरा करने के लिए मैं दिन-रात लगा रहा । जिसका नतीजा हुआ कि मेरे द्वारा अनुशंसित योजनाएं भी पूरे हुए । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव हेतु अभी से ही सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले तरारी विधानसभा क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित इलाका था लेकिन मेरे अथक प्रयास एवं सरकार के सहयोग से इस क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्त हुआ और यह क्षेत्र पूरे बिहार में विकास के लिए जाना जाने लगा ।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता इंद्रदेव सिंह जबकि संचालन अजय रजक ने किया ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं ने मोटरसाइकिल जुलूस के साथ पूर्व विधायक सुनील पांडे का स्वागत किया तथा समर्थन में जमकर नारे भी लगाए । वही जनसंवाद के दौरान इन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा चुनाव बाद उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिला पार्षद कौशल किशोर सिंह , बैजनाथ उपाध्याय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद, राजेश कुमार राय, अमरेंद्र मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य नवल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विमल मौआर,शिवजी सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव सिंह , विनोद सिंह , बली बाबा समेत कई थे ।