गड़हनी बीडीओ ने पथार पहुँचकर पीड़िता को आपदा के तहत बीस हजार रुपया का चेक सोपा

संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी

गड़हनी:-पथार गांव में पैसा के विवाद में हुई गरीब मजदूर की हत्या के बाद माले के द्वारा लगातार किये जा रहे आन्दोलन के दबाव में गड़हनी प्रखंड विकाश पदाधिकारी पहुंचे। माले के सदस्यों ने गड़हनी बीडीओ को लेकर मृतक गिराली चंद्रवंशी की झोपड़ी में पहुंचे।
मृतक के घर पर परिजनों व ग्रामीणों से बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने घटना को सुने और न्याय दिलाने का वायदा किया।मृतक के परिजन को परिवारिक सहायता राशि का 20 हजार का चेक बीडीओ ने सौंपा और लेबर एक्ट के तहत एक लाख रूपये का भी आश्वासन दिया। मृतक की पत्नी जानकी कुंवर और बहु के नाम एक-एक इंदिरा आवास देने की घोषणा की तथा भूखमरी के कगार पर पहुंचे मृतक के परिवार को एक क्विंटल खाद्य-अनाज तत्काल देने की व्यवस्था बनायी।

मृतक मजदूर परिवार की खराब स्थिति और भूख से बिलखते बच्चों के लिए बीडीओ और मुखिया ने तत्काल बिस्किट का भी प्रबंध किया।
मनोज मंजिल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मृतक परिजनों के लिए यह मुआवजा जरूरी है और उनका हक है लेकिन हमारे लिए मृतक के परिजनों को न्याय दिलाना सर्वोपरि है।गिरील प्रसाद के हत्यारों की अविलंब गिरफ्फतारी ,केस का स्पीडी ट्रायल, मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को जोरदार ढ़ंग से माले सदस्यों ने पुनः उठाया।मौके पर उपस्थित काउप पंचायत की मुखिया कलावती देवी,शिक्षक ओमनारायण साह ,रामइश्वर पासवान शामिल थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275