11 हजार विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम
(रितेश हन्नी/सहरसा) :- जिले के नौहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत में मंगलवार दोपहर अचानक 11 हजार विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक सौरभ कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक सौरभ की हुई मौत से कोहराम मच गया। एकलौते बेटे की मौत को लेकर पिता अपना सुधबुध खो चुके है। युवक को बिजली करंट लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा ईलाज के लिए पीएचसी नवहट्टा लाया गया

लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोर दिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सात बहनों का इकलौता भाई सौरभ कुमार की विकलांग माता की रो रोकर बुरा हाल है। जवान बेटे की मौत से पिता परमेश्वरी साह स्तब्ध है।