पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों से तीन नशेड़ी को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
(रितेश हन्नी/सहरसा) :- सदर थाना पुलिस की गश्ती दल ने शहर में अलग-अलग जगहों पर नशे की हालत में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में मधेपुरा डीटीओ कार्यालय का लिपिक संजीव कुमार उर्फ संजू भी शामिल है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि पुअनि मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों से हंगामा करते तीन नशेरियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान मिली सूचना के आधार पर हकपाड़ा निवासी मो० असर उर्फ मो० असद को सुखासन मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया। वहीं तिवारी टोला चौक के समीप से स्थानीय अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया और शंकर चौक समीप से डी०बी रोड निवासी संजीव कुमार उर्फ संजु को गिरफ्तार किया गया। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि और अल्कोहल की मात्रा दर्ज कर अवैध शराब का सेवन करना धारा 37 सी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।