अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये पाँच लाख नगद, जाँच में जुटी पुलिस
(रितेश हन्नी/सहरसा) – सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी ढाला से आगे बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के समीप से अज्ञात बदमाशों ने कार में रखे 5 लाख रुपया ले कर रफूचक्कर हो गया। घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश क्षेत्र से भागने में कामयाब रहा। वहीं दिन के उजाले में हुई पुरी वारदात ने सहरसा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।

पीड़ित सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी बद्री यादव के बेटे सत्येश सुमन ने बताया कि कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 5 लाख रुपया निकालकर अपने बहनोई के यहां हकपाड़ा जा रहे थे। रास्ते में शिवपुरी ढाला से आगे बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के पास गाड़ी रोककर किसी से मिलने गया।

उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने आल्टो k10 गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे 5 लाख रुपया निकाल लिया। पीड़ित सत्येश सुमन पेशे से संवेदक हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।