प्रखर राष्ट्रवादी डॉ मुखर्जी भारतीय राजनीति के आइकॉन : डॉ हरेन्द्र

(सोनु शर्मा/आरा):- अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, महान शिक्षाविद् , सिद्धांतवादी राजनीति के पक्षधर, भाजपा के पथ प्रदर्शक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 120 जयंती समारोह के अवसर पर आरा के स्थानीय महादेवा रोड आरा अवस्थित सभागार में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई। पुष्पांजलि कार्यक्रम में डॉ मुखर्जी के 120 वीं जयंती समारोह के अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह तरारी विधानसभा प्रभारी डॉ हरेन्द्र पान्डेय ने कहा कि भारतीय राजनीति में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिद्धांतवादी राजनीति के पक्षधर थे। कम उम्र में उन्होंने शैक्षणिक जगत के अंदर कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति जैसे पद को सुशोभित किया। उन्होंने भारतीय राजनीति में नेहरू मंत्रिमंडल के अंतर्गत कम उम्र के मंत्री भी बने लेकिन कांग्रेस पार्टी के गलत नीतियों के कारण विरोध करते हुए उन्होंने मंत्री पद को परित्याग किया।

जिला परिषद भोजपुर के पूर्व चेयरमैन सह भाजपा के प्रान्तीय कार्यसमिति सदस्य हाकीम प्रसाद ने डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सबसे कम उम्र में अनेकों उपलब्धियां हासिल की। कश्मीर के अंदर उन्होंने अनुच्छेद 370 तथा 35 A को समाप्त करने के लिए जन आंदोलन खड़ा किया। भारत जैसे देश के अंदर दो निशान, दो प्रधान और दो विधान के नीतियों को जन जन के बीच पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को बेनकाब किया। देश के एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को कायम रखने के लिए लोगों को एकजुट किए।

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र शक्रवार ने कहा कि कश्मीर से परमिट राज समाप्त करने और उसे भारत का अभिन्न अंग बनाये रखने के लिये उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। ऐसे महान राष्ट्र नायक को आज पूरा देश भावपूर्ण नमन कर रहा है। डॉ मुखर्जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को देश की जनता कभी भुला नहीं सकती। राजनीति के आइकॉन के रूप में प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी याद किए जाएंगे।

इस मौके पर भाजपा के प्रान्तीय कार्यसमिति सदस्य डॉ हरेन्द्र पाण्डेय, हाकीम प्रसाद, पूर्व जिला महामंत्री सूचकान्त पाण्डेय, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रहलाद राय, अनिल पाण्डेय, ज्योति कुशवाहा, भुवनेश्वर ठाकुर, मीडिया प्रभारी डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र शक्रवार, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार राय, धरमेनद सिंह, अरुण साह शाहपुर नगर मंडल प्रभारी धीरज कुमार सिंह, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक सुमित कुमार सिंह, फेसबुक जिला प्रमुख विपुल गोस्वामी, भाजपा के सूरज कुमार प्रजापति, युवा नेता हिमांशु प्रताप सिंह, राकेभ पाण्डेय बिजली साह रामनाथ साह नीरज साह समेत कई युवा नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण कर ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275