बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 : सबसे अधिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र साइंस में

पटना: बीते रात बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दी गई है। जिसमें लगभग पचासी परसेंट बच्चे सफल हुए हैं। सबसे ज्यादा बच्चे सफल साइंस से किए हैं। इंटर के तीनों संकायों में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक साइंस में है। इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या 2,24,971 है। वहीं, द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1,62,471 है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 3601 है।

आर्ट्स में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1,75,017 है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2,86,454 सफल हुए हैं। वहीं, तृतीय श्रेणी से 50,113 पास हुए। कॉमर्स में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 43,296 है। 20,514 द्वितीय और 2401 तृतीय श्रेणी में पास हुए।

गोपालगंज की नेहा कुमारी बनी इंटर साइंस की टॉपर आईपीएस बनना चाहती है नेहा

बिहार के गोपालगंज जिले के बलिवन सागर गांव की नेहा कुमारी ने इंटर साइंस की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। गांव के हजारीमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा की सफलता पर जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उसके पिता व गांव के मिडिल स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश गिरि ने बताया कि उन्हें अपनी पुत्री की शानदार सफलता पर गर्व है। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की मेधावी छात्रा रही है।नेहा ने बताया कि उन्हें अच्छे मार्क्स मिलने की उम्मीद तो थी,लेकिन टॉपर होने के बारे में कभी सोचा नहीं था।कहा कि नियमित पढ़ाई व पढ़े हुए विषयों के रिवीजन से उन्हें यह सफलता मिली है। वह आगे आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275