भीषण वर्षा के कारण मकान हुआ ध्वस्त,बाल बाल बचें लोग
(कुणाल सिंह,गडहनी):- स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के हरपुर पंचायत अन्तर्गत बहरी गाँव मे भीषण बरसात के कारण मकान हुआ ध्वस्त बाल बाल बचे लोग। प्राप्त सूत्रों से बता दे कि बहरी निवासी शारदा देवी पति उमेश सिंह का मकान भीषण वर्षा होने के कारण ध्वस्त होकर गिर गया।शारदा देवी ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि सभी परिवार के सदस्य घर से बाहर थे नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

मकान ध्वस्त होने के कारण परिवार वालो को रहने की भी आफत हो गई है।जिसकी सूचना श्याम नन्दन सिंह के द्वारा स्थानीय अंचलाधिकारी उदय कान्त चौधरी को फोनिक सूचना देकर बताया गया।अंचलाधिकारी द्वारा सांत्वना दिया गया कि शीघ्र ही विभागीय जाँच कर उचित मुआवजा देने की ब्यवस्था की जायेगी।