बंगवा गाँव के बधार से पानी की निकास बंद होने के कारण सैकड़ो एकड़ खेत हुआ जलमग्न,किसान परेशान

(कुणाल सिंह,गड़हनी):– गड़हनी प्रखंड क्षेत्र बागवाँ गाँव के बधार से पानी की निकास बंद होने के कारण सैकड़ो एकड़ खेत हुआ जलमग्न,किसान परेशान पानी का निकास गाँव के ही कुछ लोगो द्वारा कब्ज़ा कर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके वजह से बरसात का पानी सैकड़ो एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। जिसमे कई बीघे खेत में लगाये गए धान का बिचड़ा डूब चूका है।बता दे कि एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत लघु सिचाई विभाग द्वारा बागवाँ से पहरपुर तक क़रीब 5 किलोमीटर लम्बा आहर की सफाई की गई थी और आहर के दोनों तरफ़ मिटी रख दिया गया था।

जिससे पानी खेतो में ही रुक गया।वहीँ इस सम्बन्ध में गांव के किसानो द्वारा लघु सिचाई बिभाग के जे ई को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था कि यदि आहर का निकास नही साफ कराएंगे तो खेती नही हो पायेगा।पिछले वर्ष भी पानी का जल जमाव होने से बागवाँ में सैकड़ो एकड़ खेत में लगा धान का पौधा सड़ गया था।वही किसानो का कहना है कि ठेकेदार द्वारा आहर फसाई तो किया गया लेकिन सही स्टीमेट व मानक के हिसाब से नही किया गया।कई जगह पानी निकासी को ले नाला लगाना था वो नही लगा,आहर के दोनों पिंड को ड्रेसिंग करना था लेकिन उसे भी नही किया गया।बरसात के आते आते जल्दबाजी में काम अधूरा कर चलता बना ठेकेदार।किसानो के शिकायत पर गड़हनी अंचलाधिकारी उदय कांत चौधरी ने खुद आकर जाँच किया और पाया कि काम सही नही किया गया है। इसकी सही जाँच कर उच्च अधिकारियो को भी उनके द्वारा भेज दिया जाएगा,ऐसा आश्वासन दिए थे।

क्या कहते है किसान।

किसान प्रेम प्रदीप सिंह,रामजी सिंह,अनिल सिंह,अरवल सिंह का कहना है कि हमलोग आहर सफ़ाई होते समय ही सीओ के पास आवेदन देकर कहा था कि सही से काम नही हो रहा है लेकिन काम चलते समय नही आये सीओ।यदि पानी का निकास सफाई नही हुआ तो जल जमाव से हम किसानो का सैकड़ो एकड़ खेत खाली रह जायेगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275