देशी व विदेशी शराब व बाइक सहित तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल।
(रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा)। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत अलग अलग जगहों के थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर देशी एवं विदेशी शराब बरामद करने के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने तथा दो बाइक जब्त किया है । मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा पुलिस ने चातर गाँव के मोड़ पर देशी 50 लीटर शराब के साथ मटुकपुर गाँव निवासी आदित्य यादव के पुत्र शराब तस्कर अरुण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।वहीं इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार कर रहे थे । जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे । वही ख़्वासपुर ओपी पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान एक पल्सर बाइक पर रखा 180 एमएल का टेट्रा पैक 8 पीएम विदेशी शराब बरामद किया है ।

जबकि पुलिस को देख शराब तस्कर भागने में सफल रहा है । पुलिस ने जब्त बाइक की नम्बर के आधार पर शराब तस्कर को पता लगाने के साथ उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है । रात्रि गस्ती के दौरान ओपी प्रभारी अशोक कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे।वहीं इस कारवाई से शराब कारोबारी लोगों मे हड़कंप मचा हुआ था।वहीं तीसरी ओर कृष्णागढ़ पुलिस ने मारपीट मे फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गिरफ्तार व्यक्ति घांघर गांव निवासी हरेराम सिंह के पुत्र घनश्याम सिंह बताया जाता है जो मारपीट मे आरोपी था।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय व पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।