सोमवार_दर्शन …….
वाराणसी से नमन की रिपोर्ट
वाराणसी से करीब 30 किमी दूर गंगा-गोमती के संगम तट पर स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर,यह मंदिर वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर कैथी गांव स्थित है

यहां भगवान की वंदना करने से वे अकाल मृत्यु का संकट टाल देते हैं और भक्त को दीर्घायु का वरदान देते हैं।

मार्कण्डेय_महादेव मंदिर उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों में से एक है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों के समकक्ष वाले इस धाम कि चर्चा श्री मार्कंडेय पुराण में भी की गयी है।