पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राजद ने निकाला साइकिल मार्च
(एहराज़ अहमद/सहार):-लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर विरोध स्वरूप सहार प्रखंड में भी साइकिल मार्च निकाला गया। सहार प्रखंड में निकाले गए साइकिल मार्च की अगुवाई राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अदीब रिजवी ने किया। माननीय आदिब रिज़वी के नेतृत्व में साइकल मार्च में सैकड़ों पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कोरोना संकट में दाने दाने को मज़दूरों को मोहताज करने के बाद लगातार पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर जबरदस्त नारेबाजी की गई। सहार प्रखंड में निकाला गया विरोध स्वरूप साइकिल मार्च में प्रखंड राजद अध्यक्ष बसंत राम एवं प्रखंड महासचिव एजाज अहमद ने भी भाग लिया।

साइकिल मार्च सहार सोन नदी पुल से होकर सहार स्टैंड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। सहार प्रखंड मुख्यालय के नजदीक राजद के 24वेे स्थापना दिवस के अवसर पर राजद प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड के वरिष्ठ नेता देव मुनि पंडित द्वारा फिता काट कर किया गया।
साइकिल मार्च में शामिल राजद नेताओं में पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष राधा मोहन सिंह पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद कुमार युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, राजा रविंद्र, शाहिद उर्फ लालू, साबिर अली, रिजवान कुरैशी,महावीर यादव,वकील टाइगर,सफदर अली,दिलशाद उर्फ टनटन एवं सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।