ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में 2 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा स्थगित

कोरोना इफेक्ट:राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय, विकट परिस्थिति में सरकार और प्रशासन के साथ देने की कही बात

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष बोले: राम भक्त इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव परिवार के साथ ही मनाएं

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर

जगदीशपुर:वर्तमान समय में देश में नॉवेल कोरोना वारयस की संक्रमण तेजी से न फैले एवं इसकी ससमय रोकथाम हो और देश की जनता इससे सुरक्षित हो जाए।इसके मध्यनजर रखते हुए श्री रामनवमी समिति, जगदीशपुर ने जनहित समाजहित व राष्ट्रीयहित को देखते हुए निर्णय लिया कि इस बार 2 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी से प्रख्यात जगदीशपुर में भव्यरामनवमी की शोभायात्रा नहीं निकलेगा। समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा समिति ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के आह्वान को ध्यान में रखते हुए उक्त पूरे कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

रामनवमी समिति यह मानती है कि पूरे देश को इस विकट परिस्थिति में एक साथ खड़े होकर सरकार और प्रशासन का साथ देना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। रामनवमी समिति ने लोगों से रामनवमी व हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन अपने घरों के ईद-गिर्द स्वच्छता कार्यक्त्रम चलाकर महावीरी (भगवा) ध्वज लगाने का आग्रह किया है। जिससे समाज में सकारात्मक माहौल बना रहे। श्री रामनवमी समिति ने राम भक्तों से इस वर्ष की रामनवमी घरों में मनाने तथा कोविड-19 महामारी को रोकने से जुड़े विषयों को लेकर जागरूकता फैलाते हुए जन जागरण का आह्वान किया है।श्री आकाश ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा का गवाह है प्रखंड के 25 हजार लोग प्रति वर्ष होते है शामिल। इस बार शोभायात्रा निकालने की तैयारी विगत एक महीने से चल रही थी।सरकार द्वारा लॉक डाउन का निर्णय आने के बाद इसको लेकर समिति के पदाधिकारियों ने डिजिटल माध्यम के तहत स्थगित करने का निर्णय लिया।ऐसी विकट परिस्थिति में शोभा यात्रा निकालना उचित नही होगा।

सनातन धर्म कहता है मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।जो हमारा सनातन धर्म कहता है यही हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति रही है।उपरोक्त बातें रामनवमी समिति के संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया,उपाध्यक्ष कुंदन चौबे, राकेश सिंह यादव, दीपक गुप्ता चेतन प्रताप मिश्रा, सचिव मोहित राज ने संयुक्त रूप से कहीं।कहा कि श्रीराम के पदचिह्नों पर चल कर समिति ने जनहित में यह निर्णय लिया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275