बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद का साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन
(रितेश हन्नी/सहरसा) – राजद के 24वां स्थापना दिवस पर बिहार के सहरसा में भी राजद विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ साईकिल चलाकर उग्र प्रदर्शन किया। मालूम हो कि जब से कोरोना जैसी बीमारी फैली है तब से विपक्ष का तेवर और गरम हो गया है। यही नही किसी न किसी बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं।

सहरसा विधानसभा से राजद के विधायक अरुण यादव ने तो नीतीश सरकार के संबंध में बयान जारी कर कहा कि यह सरकार हवाबाज है। उन्होंने कहा कि आज किसान को खेती का समय है और पेट्रोल डीजल के दाम आकाश को छू रहा है। बातों बातों में उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला कर दिया और बताया कि मेरे गाँव को जो जवान शहीद हुआ वह हथियार विहीन था।
चीन के सेना ने हमारे कुंदन को मार दिया। विरोध प्रदर्शन में कई तरह के नारे भी विधायक एवं कार्यकर्ता ने लगाया। मौके पर जिलाध्यक्ष मो० ताहिर, छत्री यादव, रंजीत यादव, गजेन्द्र प्रसाद यादव, अजय सिंह, मुकेश यादव, सुमन सिंह, मो० मुज्जमिल, मीर रिजवान, ई कौशल, जावेद अनवर चांद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।