महिषी विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी रालोसपा – शिवेन्द्र कुमार जिशु
(रितेश हन्नी/सहरसा) :- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा कि रालोसपा महिषी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। पार्टी इसके लिए बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जिशु में ये बातें आज महिषी विधानसभा अंतर्गत सत्तरकटैया प्रखंड कार्यकारणी का बैठक में कही, जिसकी अध्यंक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानन्द उर्फ पिंकू यादव कर रहे थे।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव में रालोसपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा कि सूबे में नीतीश सरकार पूरी तरह से हर मामले में विफल है। अपराधियों का तांडव जारी है, क्योंकि इन्हें संरक्षण सरकारी है। उन्होंने कहा कि न शासन, न सरकार है। उन्होंने कहा कि महिषी का विकास सिर्फ रालोसपा ही कर सकती है, क्यों कि हम काम करने वाले लोग हैं। हमने राजनीति से ज्यादा अपने काम को प्राथमिकता और तरजीह दी है। इसलिए रालोसपा पूरी मजबूती से महिषी सीट से चुनाव लड़ेगी और महिषी के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जिशु, जिला महासचिव चूड़ामणि झा, जिला उपाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव, कमल किशोर यादव, पंकज महाकाल, रौशन कुमार, युवा नगर महासचिव सौरभ वत्स, प्रशांत वत्स, शशिभूषण कुमार, नवीन कुमार, धनंजय कुमार, मोहन साह, भरत साह, चंदन कुमार, उपस्थित रहे।