अतिक्रमण के आगोश में समाता जा रहा है गड़हनी बजार,हर रोज लगता है महा जाम जनता परेशान
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-आरा सासाराम मुख्य पथ पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे में अवस्थित गड़हनी बाजार पर आये दिन रोज जाम का सामना यहाँ से गुजने वाले हर यात्री को करना पड़ता है।गड़हनी नया बाजार से लेकर बागर मोड़ तक दोनों तरफ ठेला और सब्जी के दूकान के साथ ऑटो-टेम्पु और कमांडर सवारी गाड़ी का सड़क किनारे लगना ही जाम को न्योता देने का काम करते है।गड़हनी नया बाजार से लेकर बागर मोड़ तक लंबा जाम कुछ न कुछ रोजाना देखने को मिलता। कभी तो दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन पूरी तरफ ठप हो जाता।

कभी-कभी जाम में फँसे एम्बुलेंस के शायरन की आवाज वाहनों के चीं-पों में दबकर रह जाता है।सभी को पहले घर जाने की जल्दी,ओवरटेकिंग व अतिक्रमण के कारण जाम-महाजाम में बदल जाता हैं।प्रसासन का नजऱ न तो यहाँ लगने वाले जाम पर है न ही जाम पैदा करने वाले घटको को खत्म करने पर।गड़हनी बाजार एक तरफ बनास नदी पुल से लेकर बागर मोड़ तक तो चरपोखरी थाना का क्षेत्र पड़ता हैं तो दूसरी तरफ नयाबाजार सब्जी मंडी से लेकर अगिआंव मोड़ तक अगिआंव (गड़हनी) थाना क्षेत्र में पड़ता हैं।गड़हनी बनास नदी पर बने पुल पर एक तरफ अतिक्रमण कर अवैध तरीके से टेम्पु गाड़ियों का पार्किंग लगने से रोड वन वे बनकर रहा गया है।जब तक सड़क के दोनों तरफ लगने वाले गाड़ियों के सटैंड की व्यवस्था नहीं की जायेगी तब तक जाम से निजात नहीं मिलेगा।इस गंभीर समस्या को ले स्थानीय लोगो ने प्रखंड के आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगाया,लेकिन किसी ने अभी तक कोई सुधि न ली।
क्या कहते है लोग
गड़हनी के काउप पंचायत समिति सदस्य ने कहा की इस जाम की समस्या को लेकर पंचायत समिति की बैठक में गंभीरता से उठाया,लेकिन आज तक किसी ने सुधि न ली।वही नहसी निवासी युवा नेता प्रमोद यादव ने कहा की प्रसाशन के साथ साथ यहाँ के जनता जनार्धन को भी अपने नैतिकता का ख्याल रखते हुए सड़क किनारें लगने वाले दूकान,ठेला और गाड़ीयों को अलग जगह सटैंड की व्यवस्था कराने में मदत करनी होगी ताकि परिचालन सेवा बाधित न हो।