नपं अलर्ट: नगर में सैनिटाइजर व फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव
घरों में रहकर महामारी से बचें लोग : मुकेश
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर:बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए नगर में पुलिस-प्रशासन और नगर पंचायत एक्शन में है।मंगलवार को नगर पंचायत ने नगर में नपं सफाई कर्मचारियों से सैनिटाइजर व फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव करवाया। कर्मियों ने नगर के अठारह वार्डो के अलावे दुकानें व अन्य स्थानों पर सैनिटाइजर व फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया।नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारियों द्वारा नगर में सैनिटाइजर व फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

आम जन को घरों में रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, जिस तरह नगरवासियों ने जनता कर्फ्यू में अपना सकारात्मक सहयोग देकर उसे सफल बनाया है, इसी तरह निरंतर हम सभी को अपने घरों में रहकर कार्य करना चाहिए। ऐसा करके हम इस संक्रमण के चक्र को आगे फैलने से रोकने में सफल होंगे। यह महामारी पूरी मानवता के लिए खतरनाक है, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि मानव हित में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ज्यादा इमरजेंसी नहीं हो तो अपने घरों से बाहर नही निकले। उन्होंने लोगों को इस महामारी को फैलने से रोकने में एकजुट होकर सहयोग देने की अपील की। विशेषकर युवा वर्ग इस ओर ध्यान दें। कोरोना वायरस से हम केवल सावधानियां बरतकर बच सकते हैं।

कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर सभी सफाईकर्मी मुस्तैद
कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर सभी नपं सफाईकर्मी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। पूरे दिन सफाई करने के बाद शाम में फॉगिंग की जा रही है ताकि कोरोना वायरस के साथ मच्छर से लोगों को निजात मिल सके।
नगर के प्रमुख मार्गो पर फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कर रहे हैं। सुबह में नालियों एवं जलजमाव स्थल पर कोरोना से लड़ने को लेकर केमिकल का छिड़काव कर रहा हूं।
सुभाष कुमार , नपंकर्मी
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात सफाईकर्मी सफाई कार्य में लगे हैं। कचरे के उठाव के साथ केमिकल और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कर रहे हैं। किसी भी हाल पर कोरोना वायरस को फैलने नहीं देगे। सचिन कुमार , नपंकर्मी
कोरोना वायरस को लेकर हर महकमे की रक्षा में नगर पंचायत जुटी है। इसी के तहत पूरा तन-मन से नपंकर्मी सफाई कार्यो में लगे हैं ताकि वायरस नहीं फैले। बेहतर तरीके के सफाई के साथ केमिकल का छिड़काव में लगे है।
अमन कुमार, नपंकर्मी