राजद की अगुवाई में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क पर जल जमाव एवं अन्य समस्या को लेकर परेशान हैं बारसोईवासी

कटिहार से जगन्नाथ दास /विजय भारती की रिपोर्ट।

बारसोई कटिहार – शुक्रवार के दोपहर बाद बारसोई नगर पंचायत के नगरवासी सरकार एवं प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया सभी नगरवासी सड़क पर जलजमाव एवं अन्य समस्या को लेकर परेशान दिखे, प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व राजद के बिहार प्रदेश राष्ट्रीय युवा सचिव तौहीद आलम कर रहे थे, सभी बारसोई निमतल्ला चौक में एकत्रित होकर सरकार एवं प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे, श्री आलम ने कहा कि वर्तमान एनडीए की सरकार पूर्ण विकास की बात करती है स्वच्छता अभियान के तहत लाखों करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है परंतु विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है यहां की जनता बेहाल है

परेशान है उसके बाद भी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं, श्री आलम ने कहा की बारसोई में स्थानीय विधायक एवं स्थानीय सांसद भी हैं परंतु वह भी यह सब देखकर अनसुना किए हुए हैं, उन्होंने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय एवं नगर पंचायत होने के बाद भी बारसोई की सड़कों से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है सड़क के किनारे नाला भी नहीं बना है जिस कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही जमा रहता है और बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी नारकीय हो जाती है, लोगों को उसी गंदे पानी को लांघ कर आना जाना पड़ता है जिस कारण बीमारी फैलने की भी संभावना है उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बारसोई अनुमंडल मुख्यालय के नीमतल्ला चौक से गांजन ब्रिज को जाने वाली सड़क पर नीमतल्ला चौक के पास अक्सर पानी जमा रहता है, उसके साथ ही बारसोई मस्जिद चौक से डॉक्टर अरुण कुमार के क्लीनिक को जाने वाली सड़क पर भी पानी जमा रहता है, मौलानापुर, छोटी रघुनाथपुर, बड़ी रघुनाथपुर, बारसोई बाजार विष्णु मंदिर के समीप आदि सड़कों पर भी जलजमाव की समस्या है श्री आलम ने प्रशासन से मांग करते हुए सड़कों में जमे जल की निकासी की व्यवस्था करने तथा सड़क के किनारे नाला निर्माण करने की मांग की है, प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से गरीब नेता सुरेश चौधरी, सोहेल खान, गोविंद श्रीवास्तव, राहुल कुमार, इरफान आलम, मरतुज, सुनील साह इत्यादि प्रदर्शनकारी शामिल थे ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275