बगैर मास्क के बाहर ना निकले:मुकेश कुमार
रोको-टोको अभियान के तहत बंद कराया कोचिंग सेंटर
दिया चेतावनी-कहा पकड़े जाने पर अब होगी कानूनी करवाई
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर):- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह से सजग है। लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इसको लेकर नपं रोको-टोको अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने एवं हाथों की सफाई साबुन पानी व सेनिटाइजर का प्रयोग, सरकार का आदेश से संबंधित जानकारी देने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी दल बल के साथ रोको-टोको अभियान चलाया।

जहां नगर स्थित सदर बाजार इनफोकेंपस कंप्यूटर सेंटर व बड़ौदा बैंक के ऊपर चल रहे कोचिंग सेंटर को बंद कराया। अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग संचालकों को समझाते हुए कहा कि अनलॉक टू में स्कूल कॉलेज कोचिंग बंद है। ऐसे में आप लोग द्वारा नियम का धज्जियां उड़ाया जा रहा है। इस बार आपको समझाया गया।अगले बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तत्पश्चात नगर अध्यक्ष व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर के विभिन्न बैंकों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य बताया। मुकेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर मास्क पहन कर निकले।उन्होंने बगैर मास्क के बाहर निकलने वालों से आग्रह किया कि मास्क लगाकर ही बाहर निकले।