छेड़खानी व मारपीट में फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-स्थानीय थाना क्षेत्र के लसाढी गाँव में हुए आपसी मारपीट व छेड़खानी के आरोप में फरार में दो नामजद अभियुक्तों को गड़हनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।बतादें की लसाढी गाँव मे आपसी मारपीट के मामले में गड़हनी थाना पुलिस ने कांड संख्या 36/20 के आरोपी लसाढी गांव निवासी कपिल सिंह के पुत्र जयचंद सिंह एवं जयचन्द सिंह के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार दोनो नामजद अभियुक्त रिस्ते में पिता पुत्र बताए जाते है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति लसाढी गाँव के ही एक पक्ष से जमकर मारपीट किया था, महीना रोज पहले ही केस रजिस्टर्ड किया गया था,जो भादवी की 307,354 B सहित अनेक धारा से संलग्न है। जिसमे इन दोनों बाप बेटों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।