234 बोतल शराब सहित कार जब्त कारोबारी फरार प्राथमिकी दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एकवना गाँव स्थित श्री माचा स्वामी उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते मे छापेमारी कर होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।हालांकि पुलिस का भनक लगते ही शराब कारोबारी कार छोड़कर भागने में सफल रहे है।वहीं पुलिस जब्त कार पर लगे नम्बर की जांच कराने के बाद कार मालिक व फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में जुट गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के विश्वनीय सूत्रों से जानकारी हुई थी कि शराब कारोबारी होंडा सिटी कार से बेचने के लिए भारी मात्रा में शराब ले जा रहे है।जिससे पुलिस ने बिना समय गवांए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार से 375 एमएल का इम्पेरियल बल्लू एवं रॉयल चैलेंजर विदेशी शराब का 234 बोतल बरामद करने के साथ कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस के इस कारवाई से शराब कारोबारी लोगों मे हड़कंप मचा हुआ था। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे।