असमाजिक तत्वों ने दुकानदार से मारपीट कर पैसा छीन प्राथमिकी दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार स्थित एक बांस दुकान में रात्री पहर घूसकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट कर रुपया छीनलेने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार रामदरस राय ने स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।

पीड़ित दुकानदार शाहपुर थाना क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव के रामचन्द्र राय का पुत्र है। जिसने थाना को बताया है कि 29 जून की रात कुछ लोग मेरे दुकान में लगे बांस के चचेरे को तोड़कर घूसे तथा मेरे साथ मारपीट करते हुए पौकेट से बारह सौ रुपया छीन लिए।
स्थानीय थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू के साथ संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।