सहार पीएचसी में लिए गए स्वाब सैंपल कलेक्शन में दो पॉज़िटिव मिले

सैंपल रिपोर्ट 1 सप्ताह बाद आने से संक्रमण के बढ़ने का खतरा मंडराया

(एहराज़ अहमद/सहार):- सहार पीएचसी में प्रत्येक मंगलवार को स्वाब सैंपल एकत्र किए जाने एवं अधिक संख्या में टेस्ट सैंपल लिए जाने से प्रखंड के ग्रामीणों विशेष रुप से प्रवासी मजदूरों में खुशी व्याप्त है। बीते लगातार दो मंगलवार को सहार पीएचसी से कैंप लगाकर क्रमशः 125 सैंपल एवं 110 सैंपल एकत्र किए गए थे। परंतु पिछले सप्ताह मंगलवार को एकत्र किए गए 125 सैंपल का रिपोर्ट बुधवार 1 जुलाई सुबह तक रिपोर्ट ना मिलने से टेस्ट सैंपल दे चुके लोगों में बेचैनी एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्थानीय ग्रामीणों के सवाल का सामना करना पड़ रहा था। परंतु बुधवार को दोपहर तक आए 125 रिपोर्ट में कोरन डिहरी के दो लोगो का पॉज़िटिव रिपोर्ट आने से लोगों में बेचैनी बढ़ गई है।


सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वे पूरे सप्ताह अपने साथ कई लोगों से संपर्क बनाया है। ऐसे में यदि यह जांच रिपोर्ट समय से आता तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस ओर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित वरीय लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि टेस्ट सैंपल का समय से रिपोर्ट आने पर संक्रमित कम से कम लोगों के संपर्क में आ सके। सहार पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के अनुसार प्रखंड के लोगों में जागरूकता की कमी है, जिस कारण अभी भी प्रत्येक मंगलवार को जांच के लिए सहार अस्पताल में कम से कम लोग आ पा रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को आने की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों को जल्द से जल्द ट्रेस किया जा सकेगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275