गड़हनी में 40 भेड़ ट्रेन से कटी,भेड़ मालिकों का हालत खराब।
(कुणाल सिंह/गड़हनी):- आरा सासाराम रेल खण्ड के गड़हनी स्टेशन के पास बुधवार की देर शाम करीब 7.30 संध्या में 40 भेड़ मालगाड़ी ट्रेन से कट गए। घटना आरा से सासाराम जाने के दरमियान गड़हनी रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर नहशी गाँव के समीप रेलवे लाइन पर बताया जाता है कि भेड़ का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस बीच मालगाडी ट्रेन आ गई।

बताया जाता है की थाना क्षेत्र के धमनियां निवासी नवरतन पाल व् तुलसी पाल अपना करीब 150 भेड़ चरा कर घर लौट रहे थे ।उस दरम्यान नहसी के पास रेलवे ट्रैक पास करा रहे थे की आरा साईड से ट्रेन आया और करीब 40 भेड़ को रौंदते हुए चली गई।
वही भेड़ मालिक ने कहा की हमलोग को ट्रेन का आवाज सुनाई नही दिया और एक प एक ट्रेन आ और रौंद कर चली गई।