घर में घुसकर नाबालिक युवती से छेड़खानी, परिजनों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
सहरसा – जिले के सिमरीबख्तियारपुर के सरबेला पंचायत के कुसमी वार्ड नं-05 का है। जहाँ 14 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ बगल के ही पड़ोसी चेतन एवं मिथलेश ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर युवती के साथ छेडख़ानी व युवती के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है परिजनों ने बताया कि देर रात अचानक मेरे घर में चेतन, मिथलेश समेत चार से पांच की संख्या में बगल के पड़ोसी घुसकर मेरी बेटी के साथ जबरन छेड़खानी किया

साथ ही जब हमलोग बीच बचाव के लिए उस घर में पहुंचे तो हम लोगों के साथ मारपीट भी किया और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी देता गया। हालांकि परिजनों ने घटना का कोई पुराना कारण नहीं बताया है। फिलहाल पीड़ित युवती के परिजनों ने बनमा ओपी थाने में लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित युवती के परिजनों ने चेतन कुमार, मिथिलेश बढ़ई, मंजू देवी सहित अन्य लोगों को नामजद कर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।