जमीनी विवाद में जान से मारने की नीयत से किया प्रहार, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
सहरसा – जिले के बलवा ओपी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव मे पुरानी जमीन विवाद को लेकर कैलू पासवान को गाँव के ही डोमी पासवान, मनोज पासवान, सावन पासवान, साजन पासवान, तपेश्वर पासवान,अजय पासवान, नीरज पासवान सहित अन्य ने रास्ते में घेरकर जान से मारने की नीयत से कैलू पासवान के सिर पर फरसा से प्रहार कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जख्मी के पुत्र नीतीश पासवान ने मौके पर पहुँचकर जख्मी पिता को उठाकर सहरसा सदर अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति के पुत्र नीतीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पापा घर से मार्केट सब्जी लेने गए थे घर वापस लौटने के क्रम में हमारे पिता को अकेला देखकर डोमी पासवान, मनोज पासवान, सावन पासवान, साजन पासवान, तपेश्वर पासवान,अजय पासवान, नीरज पासवान सहित अन्य ने फरसा, रड, लोहा सहित बन्दूक के बल पर रास्ते मे घेरकर प्रहार कर दिया। फिलहाल हमारे पिता सदर अस्पताल में इलाजरत है जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।