गैस रिसाव कांड में महिला की भी मौत
मौत से फिर कुसुम्हाँ गांव में पसरा सन्नाटा
मृतिका की मौत से अनाथ हुआ बच्चा
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)।आयर थाना क्षेत्र के बभनियाव पंचायत अंतर्गत कुसुम्हाँ गांव में हुई गैस रिसाव कांड में झुलसी सुनीता देवी की इलाज के दौरान सोमवार को पीएमसीएच में मौत हो गयी। मृतिका, मृतक उदय शंकर राम की पत्नी थी। इससे पूर्व उदय शंकर राम व उनकी तीन बच्चिया व एक भतीजी का भी इस हादसे में मौत हो गई है। मृतिका की मौत से इकलौता उनका बच्चा अनाथ हो गया।वे बुआ के घर रहने से सुरक्षित था।सुनीता की मौत से परिवार में एक बार फिर से कोहराम मच गया।अबतक गैस रिसाव कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर छः हो गई। जबकि अभी भी दो लोगों का इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि मृतक उदय शंकर राम की पत्नी सुनीता देवी गुरुवार को रोज की तरह अहले सुबह गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी कि अचानक गैस रिसाव होने लगा था।

जिसके बाद आग लगने से उदय शंकर राम, उसकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री रीमा, निधि कुमारी, शिवानी कुमारी, भाई राकेश राम और मुन्ना राम की पुत्री खुशबू कुमारी और पूनम कुमारी झुलस गई थी। इस दौरान पीएमसीएच,पटना में इलाज के दौरान कुसुम्हा गांव निवासी उदय शंकर राम और उनकी सात वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी,तीन वर्षीय पुत्री निधि कुमारी तथा एक महज नौ माह की पुत्री शिवानी कुमारी और 10 वर्षीय भतीजी खुशबू की मौत हो गई थी। जबकि, सोमवार को उनकी पत्नी सुनीता देवी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाई राकेश राम तथा मुन्ना राम की पुत्री पूनम कुमारी का इलाज चल रहा है।इस हादसे में एक ही परिवार के छः लोगो की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर, जब से हादसा हुआ है गांव जवार के लोग पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं। कुसुमहा गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।