नाली के विवाद में युवक को मारी गोली जख्मी प्राथमिकी दर्ज एक गिरफ्तार
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव मे सात निश्र्चय के तहत बन रहे नाली के विवाद में युवक को पड़ोसियों ने जांघ मे गोली मार दी जिससे युवक को लगते ही गंभीर जख्मी हो गया।मिली जानकारी अनुसार दो पक्षों मे गलत ढंग से नाली निर्माण को लेकर मिथुन शर्मा ने आपत्ति जताई और कहा कि पूर्व में बने नाली को तोड़कर दूसरे साइड से बन रहे नाली निर्माण से समाज के लोगो को असुविधा होगी।जिसमें नथमलपुर गांव के सुनील सिंह के पुत्र ऋद्धि कुमार व अशोक शर्मा के पुत्र मिथुन शर्मा मे नाली विवाद को लेकर सोमवार सुबह मे झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष के लोगों ने बंदूक निकाल युवक को गोली मार दी।

जिससे युवक को जांघ मे गोली लगने से गिरकर जख्मी हो गया।वहीं जख्मी हुए युवक को परिजनों ने आननफानन मे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां परिजनों ने डां.विकास के यहां जख्मी हुए युवक के जांघ की गोली निकाली गई और इलाज चल रहा।वही गांव में गोली चलते ही ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं जख्मी हुए युवक ने गांव के ही दो लोगों के उपर नामजद आरोपी बनाया है जिससे स्थानीय प्रशासन ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच तत्काल एक नामजद आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व पुलिस बलों के जवान मौके पर मौजूद थे।