पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ठेला पर निकले पप्पू यादव समर्थक, विपक्ष के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
सहरसा – देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर सुबे में समर्थकों ने आज विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। पप्पू यादव के समर्थक ठेले पर सवार होकर सहरसा की सड़कों पर प्रदर्शन किया। पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया।

बिहार में विपक्ष की दोहरी नीति जो है, यह किसी से छिपी नहीं है। लिहाजा पप्पू यादव के समर्थकों ने सहरसा की सड़कों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपना दम दिखा दिया है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समीर पाठक ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

समीर पाठक ने नीतीश सरकार से यह मांग भी रख डाली कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट लाने के लिए टैक्स में रियायत दें। मौके पर जाप जिलाध्यक्ष जिबु आलम, कार्यकारी अध्यक्ष रंजन यादव, युवा जिलाध्यक्ष समीर पाठक, शैलेन्द्र शेखर, जितेंद्र भगत, नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, उमेश भगत, राहुल भगत, नरेश निराला, पप्पू, विक्रम यादव सहित अन्य मौजूद रहे।