मंगवार बाजार के सड़क की हालत जर्जर, जल्द नहीं सुधरी हालात तो आमरण अनशन करेंगे युवा
सहरसा – तस्वीर जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार बाजार की जहाँ लगभग 10/15 गांव के लोग रोजाना मार्केटिंग करने के लिए आते यहां हैं। लेकिन सड़क की हालत देख लीजिए जल जमाव एवं जर्जर सड़क के कारण 4/5 गाड़ी रोज पलट जाता हैं। गांव के लोगों को होने वाली समस्याओं पर जनप्रतिनिधि का कोई भी ध्यान नहीं है। मामले की जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रिंस सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों से यहां की स्थिति नारकीय बनी हुई है। यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई यहाँ की वस्तुस्थिति से कोई मतलब नहीं है।

जर्जर सड़क के कारण कई लोग सड़क हादसा के शिकार होते हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर इन सड़क निर्माण की परियोजनाओं को अटका दिया गया है और जनता को होने वाली समस्या को टाल दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने स्थानीय ग्रामीण जन प्रतिनिधि मुखिया विकास कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य चंदन सिंह को समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद मुखिया एवं पंचायत समिति के द्वारा सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव तथा सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा से संपर्क करते हुए

इन समस्याओं से अवगत कराया तो स्थानीय सांसद एवं विधायक ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इन्हें ठीक करा लिया जाएगा। आगे प्रिंस सिंह ने कहा कि अगर इस समस्या का निराकरण नहीं खोजा गया तो कुछ दिन के बाद स्थानीय सैकड़ों युवकों के साथ एवं ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन पर बैठूंगा। जिसकी सारी जबाबदेही जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी।