सड़क पर बने गड्ढे एवं जल जमाव की समस्या को लेकर सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध
(रितेश हन्नी,सहरसा) – ज़िले के मुख्य सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे एवं जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की माँग को लेकर कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा के नेतृत्व में युवाओं द्वारा सोमवार को रिफ़्यूजी कॉलोनी चौक पर सड़क पर धान रोपकर नगर पालिका प्रशासन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का विरोध किया गया।

इस दौरान स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। युवा नेता सोहन झा ने बताया की सहरसा विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें गड्ढे के रूप में तब्दील हो चुकी हैं। बाज़ार सहित ज़िले के कई मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है। सड़क में गढ़े रहने के कारण ज़रा सी बारिश होते ही गढ़ो में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गढ़ो में पानी भरे रहने के कारण लोग हादसे का शिकार होते रहते है। सोहन झा ने कहा की गढ़े में गिरने से कभी-कभी लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी भी हो जाते है। शहर के मुख्य बाज़ार रिफ़्यूजी कॉलोनी, बंगाली बाज़ार, गांधीपथ, बस अड्डे सहित कई मुहल्ले में जल जमाव की ऐसी भयावह स्थिति बनी हुई हैकि ई-रिक्सा, मोटर साइकल, साईकिल सहित वाहने भी पलट जाती हैं। उन्होंने कहा की इस समस्या को लेकर कई बार ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो से मदद की गुहार लगाई गई

लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ नगर पालिका प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों को सहरसा वासियों की समस्या से कोई मतलब नहीं है बरसात के बाद नगर पालिका के स्वच्छता की पोल खुलने लगी है। युवा नेता सोहन झा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या से ज़िला वासियों को निजात नहीं दिलाया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर रमेश दास, सोनू मिश्रा, जागो, संतोष यादव, पप्पू झा, अंशु मिश्रा, अंकित आनंद, राघव मिश्रा, ओम् शंकर, रौशन यादव, लड्डू झा, सुशांत सिंह राजपूत, मनु रॉय, आशिस झा, अमित यादव, सहज़ाद अली सेख सहित अन्य मौजूद रहे।